Wednesday 21 January 2015

A valueable tips for no addiction (nasha mukti) by studymix-नशा मुक्ति शराब पीना और विशेषरूप से धूम्रपान के साथ शराब पीना बहुत ही खतरनाक है | इससे अनेकों रोग जैसे कैंसर (मुह का ), महिलाओं में स्तन कैंसर, आदि रोग होते है | ऐसे बुरे व्यसन (आदत) एक मानसिक बीमारी है और इसे को छुडाने के लिए मानसिक बीमारी जैसे इलाज की आवश्यकता होती है | वात होने पर लोग चिंता और घबराहट को दबाने के लिए धूम्रपान का सहारा लेते है | पित्त बढने से शरीर के अन्दर गर्मी लेने की इच्छा होती है और धूम्रपान की इच्छा होती है | कफ बढने से शरीर के अन्दर डाली गयी तम्बाकू की शक्ति बढती है | लेकिन आप इसका इलाज आयुर्वेद के माध्यम से कर सकते है और इसे बनाने के लिए १८-२० जड़ी – बूटियों का प्रयोग किया जाता है | सभी औषधियों को निश्चित मात्रा में मिलाकर यह दवा तैयार की जाती है | इस दवा का कोई बुरा प्रभाव नहीं है यदि इसे शरीर के वजन और स्वास्थ्य अनुसार दवा की मात्रा तयकर लिया जाता है | इस दवा का प्रयोग किसी का शराब का नशा छुड़ाने, धूम्रपान का नशा छुड़ाने, और अन्य का नशा छुड़ाने (जैसे गुटका, तम्बाकू) में प्रयोग किया जा सकता है | जड़ी – बूटियों का विवरण और मात्रा निम्न है – गुलबनफशा - 2 ग्राम निशोध - 4 ग्राम विदारीकन्द (कुटज) – 15 ग्राम गिलोय – 4 ग्राम नागेसर - 3 ग्राम कुटकी - 2 ग्राम कालमेघ - 1 ग्राम भ्रिगराज – 6 ग्राम कसनी - 6 ग्राम ब्राम्ही – 6 ग्राम भुईआमला - 4 ग्राम आमला - 11 ग्राम काली हरर - 11 ग्राम लौंग - 1 ग्राम अर्जुन - 6 ग्राम नीम – 7 ग्राम पुनर्नवा - 11 ग्राम मेश्श्रीन्गी कैसे प्रयोग करे – उपर दी गयी सभी जड़ी – बूटियों को कूट और पीसकर पाऊडर बना लें । एक चम्मच दवा पाऊडर को एक दिन में दो बार खाना खाने के बाद पानी के साथ ले | इस दवा को खाने में मिलाकर भी दिया जा सकता है | जैसे – जैसे नशे की लत कम होने लगे इस दवा की मात्रा धीरे – धीरे कम कर दे | इस दवा का असर फ़ौरन पता चलने लगता है और लगभग दो माह में पूरी तरह से नशे की लत खत्म हो जाती है लेकिन दवा को कम मात्रा में और २-३ दिन के अंतर के लगभग ६ माह दे जिससे नशे की लत जड़ से खत्म हो जाए |

studymixharyana.blogspot.in

13 comments:

  1. Very useful post. Consider taking natural treatment for alcohol addiction because of its effectiveness.

    ReplyDelete
  2. Thanks for your useful information's in this blog is very much useful for me to improve my knowledge for more information about Nasha Mukti Kendra in Ambala

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Nasha mukti kendra in Jalandhar

    Nasha mukti kendra in Ludhiana

    Nasha mukti kendra in Amritsar

    Nasha mukti kendra in Dehradun
    Nasha Mukti Kendra is a well-respected foundation and to stay true to our goal we aim to be better each and every day. This respect stems from the years of excellent service that we have given to society. Our treatment and rehab plans have an impressive success rate and we have already helped thousands of addicts before.

    ReplyDelete

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More